पेड़ है तो कल है का संकल्प लेकर किया गया वृक्षारोपण
पेड़ है तो कल है आक्सीजन है हम हैं नही तो कुछ नही,पेड़ लगाने और उसकी हिफाजत करने के उद्देश्य से समाज सेवी और आशा रानी फाउंडेशन की अध्यक्ष आभा सिंह ने बीड़ा उठाया है।इस उद्देश्य को लेकर आभा सिंह लोगों को पेड़ देने के साथ जागरूक भी कर रही हैं।आशारानी फाउंडेशन और नवजीवन सेवा संस्थान की ओर से फूलपुर के पास चंदौकी गांव में हम लोगों ने 200 पेड़ लगाएं और वहां की महिलाओं से एक संकल्प लिया कि आप सभी इन पौधों की देखभाल करेंगे आशा रानी फाउंडेशन की संचारी का अभय सिंह नवजीवन सेवा संस्थान की संचालिका रेनू श्रीवास्तव, मीरा के साथ सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि गांव-गांव जाकर के पौधों को लगाएंगे और लोगों को अवेयर करेंगे कि वह इन पौधों की देखभाल करें।ताकि पृथ्वी हरी भरी रहे और हमें आक्सीजन मिले।