जांच में दोषी ग्राम प्रधान निलंबित,DM प्रयागराज ने की कार्यवाही
दोषी ग्राम प्रधान,बाल गोविंद त्रिपाठी
प्रयागराज सहसों ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा दामोदरपुर तिवारीपुर के ग्राम प्रधान बाल गोविंद त्रिपाठी पुत्र स्व.शोभानाथ त्रिपाठी बाबा जी को ग्राम सभा के व्यक्तियों द्वारा कराई गई भ्रष्टाचार की जांच में आरोपित पाए गए जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ग्राम सभा के खाते को बंद कर दिया,यह कार्यवाही भ्रष्टाचारियों के लिए आईना के समान है कि ग्राम सभा के धन का सदुपयोग ग्राम सभा के जनता के बीच होनी चाहिये न कि उसका दुरुपयोग कर बंदरबांट कर लेना।
DM प्रयागराज, संजय कुमार खत्री
बताते चलें कि ग्राम प्रधान के विकास कार्यों के साथ साथ उनके खुद के विकास की भी जांचे लंबित है,जिसमे ग्राम प्रधान सहित उनकी पत्नी उषा देवी सरकारी जमीन पर अनैतिक तरीके से स्वयं घर बना कर कब्जा कर लेना और सरकारी जमीन में बने भवन को सरकार को ही किराये पर देकर अपने पत्नी उषा देवी के नाम लाखों रुपये का गबन कर लेना,पुत्र अंकित त्रिपाठी के नाम लिये जमीन पर स्टाम्प चोरी का जुर्माना पूर्व में कामर्शियल व घरेलू बिजली चोरी का मुकदमा पंजीकृत है,इन सभी जांचों को यदि शीघ्रता से निपटारा किया जाय तो ग्राम प्रधान बालगोविन्द व उनकी पत्नी उषा देवी पुत्र अंकित त्रिपाठी के कई कारनामें उजागर होंगे।
