Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

शहर के सुंदरीकर्ण एवम विकास के लिए प्रयागराज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से की मुलाक़ात

Ujala Live

शहर के सुंदरीकर्ण एवम विकास के लिए प्रयागराज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से की मुलाक़ात

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल  की अध्यक्षता में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविन्द चौहान से मुलाकात की। जिसमें प्रमुख रुप से महानगर अध्यक्ष  ने सिविल लाइन्स की तरह शहर के और प्रमुख बाजारों को जैसी कटरा बाजार चौक सुलेम सराय तेलियर गंज तथा प्रमुख स्टेशन के आस पास महल्लो को भी सुंदरीकरण के लिए कहा क्येकि स्टेशन से संगम के लिए निकलने पर यात्री लोग उसी एरिया से हो कर जाते हैँ सभी बाजारों को अलग से छोटे वेंडर के लिए भी अलग से मार्केट विकास पर भी जोर दिया जिसे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही सभी बाजारों में पार्किंग व्यवस्था के लिए भी उचित स्थान देने के लिए कहा जिससे कि कस्टमर कायदे से दुकानो में आ जा सके साथ ही शहर के चारो एंट्री पॉइंट पर गेट होना चाहिए साथ वहा पर प्रयागराज पर्यटन के सभी प्रमुख स्थलों का चित्रण होने से लोगो पता लगेगा और पर्यटन के छेत्रो का विकास होगा वरिष्ठ महामंत्री  नवीन अग्रवाल ने सुझाव दिया की शहर के बाहरी जैसी नैनी डांडी बामरौली झूसी एरिया में भी आवासीय एवम व्यवयसीयक विस्तार हो और प्रयागराज का और विकास हो सके कुछ अच्छे माल और बाजार विकिसित किये जाइ. यूवा अध्यक्ष श्री आयुष गुप्ता ने सुझाव दिया की इंद्रा भवन सिविल लाइन्स की तरह शहर के अन्य बाजार में भी या झूसी नैनी मुंडेरा बजार में भी व्यावसायिक बिल्डिंग बनाया जा सकता हैँ इससे उस एरिया का अच्छा विकास होगा. इस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सभी के सुझाव को महत्पूर्ण बताया और कमेटी के सामने रखने को कहा.

प्रतिनिधि मंडल में संदीप अग्रवाल अभिषेक केशरवानी पीयूष पांडे विकास वैश्य ओकासा कमाल देवशेष जायसवाल यश मिश्रा पंकज साहू रजनीश राजपूत राजीव अग्रवाल रोहित गुप्ता आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें