कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन की टीम ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, कुम्भ 2025 की चल रही तैयारियों की स्थिति की समीक्षा हेतु रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ,अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह ,मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज पवन कुमार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद सहित जिले के तमाम विभागों तथा उत्तर एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे| इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि कार्य की प्रगति संतोषजनक है| इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य संजय सिंह ने वीडियो के माध्यम से भविष्य के प्रयागराज स्टेशन की एक झलक भी दिखाई| बैठक के बढ़ते हुए क्रम में लेवल क्रॉसिंग संख्या 34 ए पर रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 3 पर रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रासिंग संख्या 32 पर रोड ओवर ब्रिज, सूबेदारगंज फ्लाईओवर, लेवल क्रॉसिंग संख्या 17 (जिगना – मांडा) पर रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 20 (मांडा – उंचडीह) में रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 29 (भीरपुर- करछना) में रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 4 (बम्हरौली – मनोरी) रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 31 (करछना – यार्ड) में रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 78 स्पेशल (प्रयाग) में रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग और संख्या 75 ए (फाफामऊ – प्रयाग) पर रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 76 स्पेशल (प्रयाग यार्ड) में रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 77 स्पेशल पर रोड अंडर ब्रिज, 40 नंबर गुमटी (फाफामऊ – थरवई) पर रोड ओवर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 1c (गोहरी) पर फोरलेन रोड ओवर ब्रिज, फाफामऊ–सहसों मार्ग पर अतिरिक्त रोड ओवरब्रिज, लेवल क्रॉसिंग संख्या 66 (झूंसी – रामनाथपुर) के मध्य रोड अंडर ब्रिज, जगतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की गई| जिला एवं रेल प्रशासन के संयुक्त प्रयास से लेवल क्रॉसिंग संख्या 20 (मांडा – उंचडीह) एवं लेवल क्रॉसिंग संख्या 29 (भीरपुर- करछना) में रोड ओवर ब्रिज का कार्य पूरा होने पर मंडल रेल प्रबंधक ने बधाई दी। यह दोनो आरओबी उत्तर प्रदेश ब्रिज कार्पोरेशन और डीएफसीसीआईएल द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए। इनके यातायात के लिए खुल जाने से क्षेत्र के नागरिकों बहुत राहत मिली है।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे एवं उत्तर मध्य रेलवे के साथ जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों की संयुक्त गैप एनालिसिस टीम के द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों का सर्वे कर दी गई रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई| इन रिपोर्टों में दिए गए सुझावों पर भी विस्तृत चर्चा के उपरांत सभी कमियों को दूर किए जाने के निर्देश दिए गए |
बैठक में विभिन्न संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण जैसे सूबेदारगंज स्टेशन अप्रोच रोड (प्लेटफार्म संख्या 1 की ओर), नैनी स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण, प्रयागराज छिवकी स्टेशन के वर्तमान संपर्क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर उसका चौड़ीकरण, छिवकी स्टेशन के सीओडी मार्ग से नए फुट ओवरब्रिज तक संपर्क मार्ग का निर्माण, मिर्जापुर रोड से सीओडी क्रॉसिंग 34ए सीओडी मार्ग को फोरलेन किए जाने, नैनी स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 4 की ओर संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण, एफसीआई रोड फ्लाईओवर (मल्हार फाटक ओवरब्रिज) के नीचे के मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण हटाए जाने और चौड़ा करने के विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गईI इस दौरान विभिन्न स्थानों पर ओवरहेड लाइनों को भूमिगत किए जाने, प्रयाग स्टेशन के पीछे (प्लेटफार्म संख्या 3) की ओर रामप्रिया रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण विषयों पर भी चर्चा की गई। इसी क्रम में विभिन्न मुद्दे जैसे होल्डिंग एरिया का निर्धारण, शटल बस चलाए जाने, पेंट माय सिटी, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण एवं विभिन्न दिशाओं की ओर ट्रेनों के संचालन जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई|
मीटिंग में लीडर रोड एवं नवाब युसूफ रोड को भी जंक्शन स्टेशन के विकास अनुरूप विकसित करने एवं सौंदर्यीकरण करने का सुझाव रेलवे द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे एवं जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे|