हाईकोर्ट के आदेश पर कराया गया कब्जा मुक्त,तहसील प्रशासन समेत पुलिस व पीएसी रही मौजूद
रिपोर्ट-अभय सिंह
करछना,प्रयागराज/- हाईकोर्ट के आदेश पर करछना तहसील क्षेत्र के देवरी कला गांव में गुरुवार को राजस्व टीम भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ सरकारी बंजर जमीन पर दबंगो द्वारा वर्षों से किये गये कब्जे को खाली कराने पहुंची।जंहा ग्राम सभा की बंजर भूमि को कुछ दबंग ग्रामीणों ने मौके पर होने से कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत हाईकोर्ट से लेकर ग्रामीणों ने बार बार तहसील दिवस से लेकर थाना दिवस पर कर रहे थे। जिसे लेकर तहसील प्रशासन ने नायब तहसीलदार विनय द्विवेदी, नायब तहसीलदार जमुना प्रसाद वर्मा, भारी पुलिस व पीएसी बल की मौजूदगी में वंश बहादुर सिंह द्वारा लगाये गये आम के बाग सुरक्षा के लिए बने पीलर को उखड़वाकर खाली कराया गया। जिसके पश्चात कपठुआ गांव निवासी मकसूद अहमद की शिकायत पर आये आदेश में पहुंची राजस्व टीम व पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर लगाये गये वृक्षों को उखाड़े कर फेंक दिया। हरे भरे फलदार वृक्षो के उखाड़ने से ग्रामीणों मे गहरी नाराजगी देखने को मिली।जंहा ग्रामीणों की माने तो उक्त बंजर जमीन पर वृक्षारोपण ग्राम सभा द्वारा ही कराया गया था।जो गांव में ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।