Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

क्विक हील एंटीवायरस ने दिया दुकानदारों को झटका

प्रयागराज
एंटी वायरस ने दिया कम्प्यूटर डीलरों और उपभोक्ताओं को वायरस के बड़े खतरे का डर,क्विक हिल एंटीवायरस से हो रही दिक्कत से कम्प्यूटर डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने दुकानदारो से अपील की है की quick heal एंटी वायरस कतई ना बेचे,उपभोक्ताओं को परेशानी होने से दुकानदारो की छवि भी ख़राब हो रही है,क्विक हील एंटी वायरस कंपनी से माल दिलाया कंपनी के इम्प्लाई ने लेकिन पैसा ना मिलने के वजह से सभी एंटी वायरस का की कंपनी की ओर से ब्लॉक कर दिया गया।जिससे दुकानदारो को और उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है।दुकानदारों और डीलरों ने जिससे माल लिया उसको पैसा दे दिये पर कम्पनी के द्वारा जिस व्यक्ति ने माल दिया उससे पैसा का डिस्प्यूट हो गया।एंटी वायरस जिससे दिलाया उसने कंपनी को पैसे नही दिए तो उपभोक्ताओं और दुकानदारो की क्या गलती है जिस वजह से ये दोनों परेशान हो रहे हैं।कम्प्यूटर डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने क्विक हिल कंपनी से अपील की है कि वह जल्द ही मामले की सुलझाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *