मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने मॉडलिंग जजमेंट किया और अगले पायदान की जानकारियां दी
मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने मॉडलिंग जजमेंट किया और अगले पायदान की जानकारियां दी
वूमेन'एस स्प्लिट क्रिएशन समिति द्वारा जलवा टैलेंट हंट शो सिंगिंग ,डांसिंग ,मॉडलिंग एंड मिस्टर,मिस , मिसेज यूपी फैशन शो का वूमेन'एस स्क्रिप्ट क्रिएशन समिति सोनी जायसवाल जी द्वारा कराया गया जिसमे कई प्रतिभागियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपने-अपने टैलेंट का हुनर दिखाया जहां पर अपनी अपनी कला क्षेत्र से जूरी मेंबरों ने जजमेंट किया जिसमें मॉडलिंग क्षेत्र की और उत्तर प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी जानी-मानी हस्ती मिसेज एशिया विनर रही ( विजयता सचदेवा) जी , सिंगिंग के क्षेत्र से सिंगर मासूम अली जी एवं डांसिंग के क्षेत्र से मशहूर डांस कोरियोग्राफर प्रभाकर जी और साक्षी केसरी जी तथा श्रीमती नॉर्थ यूपी रही रेखा गुप्ता जी एवं फैशन डिजाइनर नवाज़ सिद्दीकी जी कार्यक्रम का संचालन व एंकरिंग आदित्य...









