“अवार्ड-विजेता फिल्म मेहर: कविता के खोए युग की एक अनोखी यात्रा” बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा सेठी की बेमिसाल अदाकारी के साथ ओटीटी प्लेटफार्म में प्रदर्शित।
*"अवार्ड-विजेता फिल्म मेहर: कविता के खोए युग की एक अनोखी यात्रा" बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा सेठी की बेमिसाल अदाकारी के साथ ओटीटी प्लेटफार्म में प्रदर्शित।"*
रिपोर्ट उमा शंकर मिश्रा
मेहर’ अवार्ड विनिंग रोमांटिक फिल्म ने शॉर्ट सिनेमा की दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में 9 प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं, और अब यह Pocket Films OTT और YouTube चैनल पर स्ट्रीम हो रही है, जो बेहतरीन और सबसे बड़े शॉर्ट फिल्म प्लेटफार्मों में से एक है।‘मेहर’ एक ऐसी मोहब्बत की कहानी है जो खोए हुए युग की कविता को फिर से जीवित करती है, जब प्यार को शब्दों के जरिए व्यक्त किया जाता था।
निर्देशक निखिल शर्मा की ‘मेहर’ दर्शकों को प्यार, आत्म-खोज और उपचार की एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाता है। इस फिल्म में "देखी जो तेरी आँखें" जिसे शोभित वी ने गाया है, बहुत ही खूब...









