Tuesday, December 17Ujala LIve News
Shadow

शेरवानी लिगेसी की पुष्प गंगा एग्जॉटिका सोसाइटी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

Ujala Live

शेरवानी लिगेसी की पुष्प गंगा एग्जॉटिका सोसाइटी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला 

प्रयागराज , शेरवानी लिगेसी की अत्यंत प्रतिष्ठित पुष्प गंगा एग्जॉटिका सोसाइटी के पहले रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लिए चुनाव संपन्न हुआ। इसमें सर्वप्रथम 25 प्रत्याशियों के बीच में से 247 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया और 10 अधिक मत पाए हुए प्रत्याशियों के बीच पदाधिकारियों का चुनाव हुआ।

इसमें सर्वसम्मति से:
– अध्यक्ष पद पर  अभिषेक मिश्रा।
– सेक्रेटरी के पद के लिए आशीष कुमार शर्मा का चयन हुआ।
– वाइस प्रेसिडेंट के लिए एसपी तिवारी को 10 में 9 वोट पाकर निर्वाचित घोषित हुए।
– ज्वॉइंट सेक्रेटरी के लिए संयुक्त रूप से जय प्रकाश दुबे और दीपा मेहरोत्रा को पांच-पांच वोट प्राप्त हुए जिससे इन दोनों को ज्वॉइंट सेक्रेटरी चुना गया।
– ट्रेज़रार पद के लिए शनि कुमार शर्मा को सात मत प्राप्त हुए और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया।

इसके अलावा अजय कुमार सारस्वत, रंजीत कुमार सिंह, अनुज कुमार और हर्षवर्धन आर्य को सदस्य के रूप में चयनित किया गया। इस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा क्योंकि यह पहला संगठन है, इसलिए इनके पदाधिकारी और सदस्यों की बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। पूरे पुष्प गंगा एग्जॉटिका परिवार के सभी सदस्यों की इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से बहुत अपेक्षाएं हैं। उम्मीद करनी चाहिए कि यह सभी अपने कार्य को पूरी तन्मयता, लगन और ईमानदारी से अंजाम देंगे।

इस चुनाव प्रक्रिया में मुकेश सहगल, ध्रुव कुमार अग्रवाल, अंशुमान त्रिपाठी, समता गुप्ता,राजेश कुमार और  हेमंत कुमार ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण और चाय, काफ़ी, नाश्ते और अंगीठी की भरपूर व्यवस्था होने के कारण एक उत्सव की तरह आज यहां के निवासियों और फ्लैट मालिकों ने अपने परिवार सहित इस मतदान महोत्सव को मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें