रोटरी इलाहाबाद ईस्ट द्वारा आयोजित रोटरी प्रीमियर लीग 2 संपन्न
प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद ईस्ट द्वारा आयोजित रोटरी प्रीमियर लीग 2 का फाइनल मैच डी ए वी कालेज मैदान में रोटरी इलाहाबाद ईस्ट/रोटरी एकेडमिया एवं रोटरी प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें रोटरी इलाहाबाद ईस्ट/रोटरी एकेडमीया की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की।
मैच समाप्ति के पश्चात अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश केसरी, सचिव रोटेरियन निधि श्रीवास्तव, कार्यक्रम चेयरमैन रोटेरियन ए एन नियोगी आदि ने विजेता टीम को ट्राफी एवं पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मण्डलायुक्त रोटेरियन अनिल अग्रवाल, रोटेरियन स्तुति अग्रवाल, रोटेरियन आर के अग्रवाल, रोटेरियन अनूप श्रीवास्तव, रोटेरियन सुनील जायसवाल, रोटेरियन तारिक खान, रोटेरियन आफताब अहमदआदि उपस्थित रहे।