Sunday, May 4Ujala LIve News
Shadow

भारतीय रेल में सर्वश्रेष्ठ लॉबी “लॉबी प्रयागराज”

Ujala Live

भारतीय रेल में सर्वश्रेष्ठ लॉबी “लॉबी प्रयागराज”

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला

प्रयागराज लॉबी का भारतीय रेलवे एडिशनल मेंबर ट्रैक्शन रेलवे बोर्ड विजय प्रताप सिंह द्वारा कुहासे में संचालन व महाकुंभ के आयोजन में एन.सी.आर, एन.ई.आर, एन आर परिक्षेत्र में की गई तैयारी के निरीक्षण के दौरान प्रयागराज संयुक्त लाबी में रनिंग कर्मियों के साथ संरक्षा संगोष्ठी में कुहासे में संरक्षित संचालन हेतु सदैव सतर्क एवं प्रसन्नचित्त होकर नौकरी करने हेतु सलाह दी !
संरक्षा के प्रति प्रयागराज लाबी में जागरुकता,तकनीकी ज्ञान,औचक निरीक्षण व तनाव रहित संचालन हेतु विविध व्यवस्थाएं तथा उपस्थित रनिंग कर्मचारियों के सन्तुष्टि सूचकांक पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये प्रयाग राज लाबी को भारतीय रेल की सर्वश्रेष्ठ लाबी की संज्ञा दी ज्ञातव्य है की रेलवे बोर्ड कमेटी द्वारा रनिंगरूम प्रयागराज को भारतीय रेल की सर्वश्रेष्ठ रनिंगरूम चयनित किया गया है , रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर ट्रैक्शन विजय प्रताप सिंह द्वारा लाबी व रनिंगरूम प्रयागराज के विविध उत्कृष्ट व्यवस्था पर पुरस्कार की घोषणा करते हुये अन्य मुख्यालयों को इसी मानक पर रखने हेतु सलाह भी दी, संरक्षा संगोष्ठी में प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज, मंडल रेल प्रबंधक उ.म.रे. प्रयागराज, मुख्य बिजली लोको इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज एवं अन्य रेलवे के अधिकारीगण व लगभग 75 रनिंग कर्मियों ने भाग लिया । संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह ने रनिंग कर्मियों को नशे से दूर व दृश्यता के अनुरूप गति रखने की सलाह दी ,मुख्य चिकित्साधिकारी ने रनिंग कर्मचारियों को अपने आहार में फलों के सेवन करने के साथ-साथ ठंड से बचाव करने की सलाह दी,मंडल रेल प्रबंधक उ.म.रे. प्रयागराज हिमांशु बडोनी जी ने जीवन में खुश रहने के महत्व को समझाते हुये कुम्भ के दौरान रनिंग कर्मियों की बेहतर सुविधा के लिये महतवपूर्ण सुझाव भी दिये,प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उ.म.रे. प्रयागराज अनूप अग्रवाल ने रनिंग कर्मचारियों से संवाद करते हुए संरक्षित संचालन हेतु रनिंग कर्मियों से लाइन पर आने वाली समस्याओं के बारे में वृहद् चर्चा की तथा सारी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही का आश्वाशन दिया साथ ही अपनी ड्यूटी को खुशी के लिए ना करके ख़ुशी से करने का मंत्र दिया I कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य) प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय द्वारा किया गया I

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें