गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अरेल में हुआ गंगा आरती का शुभारंभ
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अरेल में हुआ गंगा आरती का शुभारंभ
नैनी. माँ गंगा सनातन सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अरेल घाट, सेल्फी प्वाइंट, नैनी में गंगा आरती का शुभारंभ किया गया। यह आरती नियमित रूप प्रतिदिन शाम को आयोजित की जाएगी। गंगा आरती के प्रथम दिन मुख्य जजमान के रूप में न्यायमूर्ति ऋचा पाठक एवं विशिष्ट अतिथि योगेश शुक्ल द्वारा विधि विधान से पूजन कर गंगा आरती का शुभारंभ किया गया। गंगा आरती के पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। गंगा तट पर 1100 दीपों को प्रज्वलित कर दीपदान किया गया। गंगा आरती के आयोजक राज मिश्रा एवं संयोजन परमार्थ प्राकृतिवेदा के निदेशक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह तथा सह संयोजन शालिनी सिंह परिहार द्वारा किया जाएगा। संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष पर्यंत ...









