फैशन फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफरों को टिप्स दिए गए,मिलन फोटोग्राफी सोसाइटी के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
रिपोर्ट-उमाशंकर मिश्रा
मिलन फोटोग्राफिक सोसाइटी द्वारा आयोजित इंद्रधनुष 14 दूसरे दिन फोटोग्राफी के विभिन्न विषयों पर सभी प्रतिभागियों ने और आए हुए दोस्तों ने चर्चा की खासतौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो हर विधा में आ रहा है उसको लेकर के लोगों ने अपनी चिंता जताई वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए कितनी मेहनत और शिद्दत लगती है इसका जिक्र भी वक्ताओं ने आपस में किया किस तरह से जानवरों पक्षियों की आदतों को समझना पड़ता है और फिर उनको कैमरे में कैद करना पड़ता है साथ ही तो रियल फोटोग्राफी के लिए सब्जेक्ट का चुनाव विषय वस्तु एवं प्रकाश यह बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं इन सब का ध्यान रखकर बेहतरीन पिक्टोरियल फोटोग्राफी की जा सकती है यह विचार भी भक्तों ने रखें साथ ही फैशन फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफरों को टिप्स दिए गए इस अवसर पर चंदवारा अपने उत्पादों को स्टॉल लगाया गया जिससे लोगों ने उनके पैरों को और को देखा और समझा दिन भर कला प्रेमियों का संग्रहालय की कला वीथिका में आना जाना लगा रहा और इस सराहनीय कार्य के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया आयोजकों द्वारा बताया गया की अगले वर्ष भी इस अवसर पर और नए छाया कारों के साथ प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा ।