Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का विस्तृत निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ujala Live

 महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का विस्तृत निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला

ए०एन०सिन्हा, महानिरीक्षक-सह- प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त /रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, के द्वारा सूबेदारगंज(प्रयागराज) में स्थित रेलवे सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया गया। बल सदस्यों को फील्ड में ड्यूटी के दौरान आने वाली बाधाओ के निवारण के संबंध में आवश्यक कोर्स चलाने, बल सदस्यों के लिए नई टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर से संबंधित नए-नए विशेष कोर्स चलाकर बल सदस्यों को प्रशिक्षित करने, बल सदस्यों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने संबंधित कोर्स चलाने आदि के लिए निर्देशित किया। बैरक एरिया एवं क्लासरूम/प्रशानिक एरिया में बल सदस्यों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र/सूबेदारगंज में पदस्थ बल सदस्यों एवं प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं (जिसमें महिला प्रशिक्षुगण भी शामिल रही) का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया। सुरक्षा सम्मेलन में महोदय द्वारा सभी बल सदस्यों से अपनी ड्यूटी दौरान रेलयात्री, यात्री परिसर व रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के दायित्व के बेहतर निर्वहन करने, बुजुर्गो/महिलाओ व बच्चों के साथ सौहार्द पूर्वक व मित्रवत व्यवहार करने, रेल यात्रियों की किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही, नई टैक्निोलाॅजी का प्रयोग कर अपराधियों पर निगरानी करने, अपने अधिकारियों एवं रेल यात्रियों की आशा व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण/सुरक्षा सम्मेलन के दौरान  विजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल सह प्रधानाचार्य/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, श्री बी०पी० सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र एवं रे.सु.ब./क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य अधिकारीगण/प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें