‘नेटफ्लिक्स एंड चिल’ मैसेज वाली राखी ने बढ़ाया तापमान
रिपोर्ट-राजेश सरकार
नैनी, प्रयागराज। रक्षाबंधन में भाई के लिए राखी खरीदने से पहले एक बहन चाहती है कि, वो अपने भाई के लिए सबसे सुंदर राखी खरीदे और भाई की कलाई में बांधें। रक्षाबंधन आने से कई दिन पहले ही नैनी के मार्केट में तरह-तरह की रंग-बिरंगी खूबसूरत डिजाइन वाली राखियों से दुकानें सज गई हैं। एक से बढ़कर एक राखियों में सबसे खास राखी को चुनना बहनों के लिए बेहद मुश्किल भरा होता है। अब तक बाजार में फूल, पत्ती से लेकर भगवान तक कई तरह की राखियों की डिजाइन देखी जाती थी। हाल ये है कि अब ज्यादातर लोग अपनी कंपनी या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए कस्टमाइज राखी बनाने लगे हैं। लेकिन जब प्रमोशन के चक्कर में मैसेज ही गलत चला जाए तो क्या प्रतिक्रिया होती है। इसकी मिसाल हाल ही में रेडिट पर एक राखी की तस्वीर से मिली है। ऐसा ही एक राखी सोशल नेटवर्क पर जमकर वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं। रेडिट द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर के मुताबिक, ये फनी मैसेज वाली राखी स्विगी (Swiggy) पर देखी गई है। वायरल हो रहे इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।धड़ल्ले से वायरल हो रही इस तस्वीर में दिख रही राखी पर लिखा है, ‘नेटफ्लिक्स एंड चिल’. तस्वीर में दिख रही इस राखी की कीमत 199 रुपये बताई जा रही है. ज्यादातर यूजर्स की मानें तो उन्हें इस तरह के मैसेज की उम्मीद नहीं थी। जानकारी के लिए बता दें कि, ‘नेटफ्लिक्स एंड चिल’, एक तरह का स्लैंग है, जिसका मतलब यह है कि रोमांटिक पार्टनर के साथ नेटफ्लिक्स देखें। इसके साथ ही उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। देखा जाए तो इस तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटजी लोगों की समझ से बाहर है. एक यूजर ने लिखा, ‘जब मार्केटिंग के लिए बनाया गया मीम गलत हो जाए, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फायदे वाली राखी. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘फ्रेंडशिप डे पर ये राखी काम आ सकती है।