घुघरू संस्था ने आयोजित किया देश के शूरवीरों को नमन कार्यक्रम

दिनांक 27 -08-2023 को घुंगरू प्रशिक्षण संस्थान, प्रीतम नगर , प्रयागराज एवं सांस्कृतिक मंत्रालय सरकार ,नई दिल्ली के सौजन्य से देश के शूरवीर प्रहरियो के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम देश के शूरवीरों को नमन प्रयाग संगीत समिति साउथ मलाका,प्रयागराज मे आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि अरुण श्रीवास्तव प्रयाग संगीत समिति के सचिव एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सिंथिया डिक्रूज प्रधानाचार्य सेमस्टार ग्लोबल स्कूल, नैनी,प्रयागराज रही।
निर्देशन मीना खन्ना तथा संचालन संतोष पांडे का रहा।
दीप प्रज्वलन तथा गणेश वंदना से कार्यक्रम आरंभ हुआ , देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और उन पर आधारित नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तेरी मिट्टी में मिल जावा… यह देश है वीर जवानों का ….,सुनो गौर से दुनिया वालो ….. वंदे मातरम , दिल दिया है जान भी देंगे …..,जय हो…, मेरा रंग दे बसंती.., देश रंगीला- रंगीला…, सरफरोशी की तमन्ना …, मेरे प्यारे वतन…, देशवा हमार सोना के चिरैया.., ऐ मेरे वतन के लोगों… तथा नन्ना मुन्ना राही हूं….आदि गीतों पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के वीर जवानों के शौर्य,साहस ,हौसले ,त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर हमारी युवा पीढ़ी को देश के प्रति समर्पण और कृतज्ञता के भाव जागृत करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा और कहा हमें हमारे शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने देश के नव निर्माण में योगदान करना चाहिए।
कलाकारों में अमित सिंह, संतोष, रिद्धि ,खुशी,तनीषा ,आराध्या अनुकृति, कृषिका ,हर्षिता, राघवेंद्र श्रुति,मानवी ,आदि की भूमिकाएं प्रशंसनीय रही। अंत में अध्यक्ष मीना खन्ना ने मुख्य अतिथि प्रतिभागियों तथा दर्शक गणों के प्रति आभार प्रकट किया।
