वन परिक्षेत्र जबलपुर में मुख्य मंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक किट वितरित की गई
रिपोर्ट-उमा शंकर मिश्रा
वन परिक्षेत्र जबलपुर में मुख्य मंत्री चरण पादुका योजना के तहत जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित जबलपुर(म. प्र.) की प्राथमिक लघु वनोपज समिति बरेला एवं जबलपुर में करीब 1100 तेंदूपत्ता संग्राहक को सामग्री वितरण का कार्य किया। इस कार्यक्रम में वी.सी.मेश्राम(वनमंडल अधिकारी), पी. के. श्रीवास्तव(उप वनमंदल अधिकारी), अपूर्व प्रखर शर्मा(वन परिक्षेत्र अधिकारी), विजय तिवारी(नोडल अधिकारी) एवं गोविंद पटेल(समिति प्रबंधक) द्वारा सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री वितरण वर्ष 2022 के तेंदूपत्ता संग्रहको को लाभांश राशि के फलस्वरूप मिला जिसमे जूता, चप्पल, पानी की बॉटल, महिलाओं के लिए साड़ी एवं छाते की राशि संग्राहको के खाते में दी गई। गौरतलब है की माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के परिपालन में रक्षाबंधन के पूर्व सभी महिलाओं को साड़ी वितरण एवं अन्य सामग्री दी जाएगी। इसी तर्ज पर जिले के सभी परिक्षेत्र के अंतर्गत कुल 28 हजार संग्राहकों को लाभ मिलेगा।