पत्रकारिता में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करेगी प्रयागराज की संस्थाएं
प्रयागराज सामाजिक कार्यों एवं पत्रकारिता जगत में स्थान रखने वाले समाजसेवियों एवं पत्रकारों को आशा रानी फाउंडेशन, इलाहाबाद जन कल्याण समिति, सरल कुटुंब और नवजीवन सेवा संस्थान की ओर से आगामी 2 सितंबर को शाम 4:00 बजे मोती महल डिलक्स रेस्टोरेंट (गर्ल्स हाई स्कूल के पास) में सम्मानित करेंगी।

आभा सिंह
इस इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष एवं आशा रानी फाउंडेशन की अध्यक्ष आभा सिंह ने बताया कि सम्मानित किए जाने वाले पत्रकारों में प्रमुख रूप से भारत टीवी यूपी के मुख्य संपादक मोहम्मद ताहिर,भारत 24 चैनल के ब्यूरो चीफ आलोक मालवीय,भारत की टीवी यूपी की सम्पादक दिव्या मिश्रा” मन्नत ” तथा पूर्व मिस दिल्ली व स्वतंत्र फैशन पत्रकार इश्विन श्रीवास्तव शामिल हैं।

मो0ताहिर
सम्मानित होने वाले पत्रकार मो0ताहिर 1982 से 2000 तक आज अखबार फिर यूनाइटेड भारत, दैनिक जागरण पटना,हिंदुस्तान वाराणसी अखबारों में काम किया हैं।प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद मो0ताहिर ने खबरिया टीवी चैनलों में कदम रखा और सन 2010 में समाचार प्लस में लखनऊ में संपादक रहे उसके बाद न्यूज 1 इंडिया में एडिटर रहे।उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति में 2 सालों तक उपाध्यक्ष का दायित्व निभाया।वर्तमान समय में मो0 ताहिर भारत tv up के एडिटर इन चीफ हैं।

आलोक मालवीय
सम्मानित होने वाले दूसरे वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय ने खबरिया टीवी चैनलों में लगातार स्ट्रीम में करते रहे हैं।स्टार न्यूज,आज तक,आई बी एन 7,लाइव इंडिया,दूरदर्शन,जैन टीवी,जे के न्यूज,आकाशवाणी, न्यूज 1 इंडिया,ए पी एन, पी टी एन, सिटी टीवी,लाइव न्यूज में काम कर चुके हैं और वर्तमान समय में आलोक मालवीय भारत 24 के प्रयागराज के ब्यूरो चीफ के साथ उजाला लाइव,उजाला शिखर के एडिटर इन चीफ हैं।

दिव्या मिश्रा”मन्नत”
सम्मनित होने वाली तीसरी महिला पत्रकार दिव्या मिश्रा” मन्नत” साधना न्यूज में 3 साल न्यूज एंकरिंग,प्राइम न्यूज में 1 साल न्यूज एंकरिंग,चढ़ती कला में 1 साल न्यूज एंकरिंग करने के बाद वर्तमान समय में भारत tv up में सम्पादक के पद पर पिछले 3 साल से कार्यरत है।

इश्विन श्रीवास्तव
चौथी सम्मानित महिला पत्रकार इश्विन श्रीवास्तव मॉडलिंग से पत्रकारिता के छेत्र में आई हैं।वह मिस दिल्ली 2016 में रह चुकी है और संस्कृति कार्यक्रमों को कराती रहती हैं।नई मॉडलों को तैयार करने में उनकी मदद भी करती हैं।
इश्विन श्रीवास्तव वर्तमान समय में स्वतंत्र फैशन पत्रकार हैं।
