बाईस नामजद समेत तीस-चालीस लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,गुरुवार को मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर हत्या को लेकर किया गया था चक्काजाम
फाइल फोटो
रिपोर्ट-अभय सिंह
करछना,प्रयागराज/- करछना थाना के देवरी कला गांव निवासी दवा व्यवसायी व मेडिकल स्टोर संचालक पवन कुमार की मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों समेत भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों द्वारा पोस्टमार्टम से शव आने के पश्चात मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर देवरी कला गांव के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया था। जिसकी सूचना पर उपजिलाधिकारी करछना राजेश श्रीवास्तव,एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र समेत प्रभारी निरीक्षक करछना नरेंद्र प्रसाद समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची थी।जिसे लेकर प्रभारी निरीक्षक करछना नरेंद्र प्रसाद की तरफ से लिखित तहरीर पर विमलेश,राजू,रामजतन,मनोज,कैलाश,सुजीत,कृष्ण कुमार,मिथलेश समेत बाईस नामजद और तीस-चालीस अज्ञात लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।