रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन,महादान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया महादनियों ने 5 यूनिट रक्त हुआ इकट्ठा

सामाजिक संगठन रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा समाजसेवा के उद्देश्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन “अपना ब्लड बैंक, अंदावा, झूंसी” पर आयोजित किया गया। इस शिविर में रोटेरी प्रयागराज संगम के 5 महादानीयों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया।

रक्तदान करने वालो में कुछ सदस्य ऐसे भी थे जो 50 बार से ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं, इनमें प्रमुख रूप से रोटेरियन ऋषि अग्रवाल, रोटेरियन पवन श्रीवास्तव सहित अन्य रोटेरियन मौजूद रहे। कार्यक्रम में रोटेरियन गिरीश पाण्डेय, रोटेरियन अविनाश कुमार, रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव ममता पाण्डेय आदि भी मौजूद रहे।

