लीलाधर भगवान कृष्ण की धूमधाम से बनाई गई छठी,टॉफी और माजा सहित 56 भोग लगे,किया गया भंडारा
कटघर स्थित समया माई मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति पूरी धूमधाम से 56 प्रकार का भोग प्रभु श्री कृष्ण को समर्पित कर प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन वैदिक मंत्रों चार द्वारा योगी सत्यम जी महाराज एवं पवन देव नंदन गिरी के आचार्यत्व में संपन्न हुआ।
भव्य पूजन अर्चन एवं आरती के उपरांत सनातन धर्मियों के घर पर छठी के अवसर पर परंपरागत बनने वाली कढ़ी और चावल का भी प्रसाद वितरित किया गया l
उक्त अवसर पर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी टीना मां ने कहा कि भगवान कृष्ण को हिंदू धर्म में आठवां अवतार माना गया है वह 16 कलाओं से परिपूर्ण थे उन्होंने आगे कहा कि वह एक धर्म योद्धा एवं निष्काम थे उन्होंने उनको कर्म योगी बताते हुए मनुष्य को सदा न्याय का साथ देने वाला होना चाहिए भगवान श्री कृष्ण से सभी को सीखना चाहिए l
उक्त अवसर पर धर्म के संवाहक पूज्य माधवाचार्य जी,पार्षद पवन श्रीवास्तव,हिंदू नव निर्माण समिती के अध्यक्ष राग संत,जय बहादुर ,अमित आलोक पांडे,पीयूष दत्त त्रिपाठी और विनोद सोनकर, निखिल केसरवानी,विनीत केसरवानी,विशाल अग्रहरी,संगीता प्रजापति शिव नरेश प्रजापति सहित भारी संख्या में कृष्ण भक्त मौजूद रहे।