- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तेरहवीं बोर्ड की बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त ने अक्षयवट मार्ग के विकास एवं सुदृढ़ीकरण कराये जाने के सम्बंध में दिए आवश्यक निर्देश
मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं इसका नियमित रूप से अनुश्रवण किए जाने का दिया निर्देश
नांव की आॅनलाइन बुकिंग की व्यवस्था कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तेरहवीं बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अक्षयवट मार्ग के विकास एवं सुदृढ़ीकरण कराये जाने के सम्बंध में निर्णय लेते हुए इस हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही साथ मां त्रिवेणी की आरती, संगम क्षेत्र व आस-पास के घाटों का विकास एवं तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाये जाने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा गया। बैठक में संगम क्षेत्र, किला घाट, हनुमान मंदिर एवं परेड क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं इसका नियमित रूप से अनुश्रवण किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा भी लगाकर साफ-सफाई एवं श्रमिकों की उपस्थिति का नियमित रूप से अनुश्रवण किए जाने के लिए कहा गया। बैठक में मेला प्राधिकरण कार्यालय परिसर के भवन में ही रिकार्ड रूम बनाये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। संगम नोज के पास संगम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत फूड कोर्ट, एम्यूजमेंट जोन, वेण्डिंग जोन तथा स्टाॅल लगाये जाने हेतु निर्धारित मानकों का पालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक बेहतर सुविधायें सुनिश्चित कराये जाने के सम्बंध में भी विचार-विमर्श किया गया। मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं से बोटिंग के लिए निर्धारित रेट से अधिक पैसा लिए जाने की शिकायत के मद्देनजर नांव की आॅनलाइन बुकिंग की व्यवस्था कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के लिए मण्डलायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया, जिसके लिए बुकिंग काउण्टर, टोकन सिस्टम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। संगम क्षेत्र में मोटराइज्ड बोट के संचालन हेतु निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए अनुमति प्रदान किए जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि मेला प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधायें प्रदान करना हो। बैठक में नैनी ब्रिज पर लाइटिंग की समुचित व्यवस्था नियमित रूप से बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर आईजी श्री राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद चैहान सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।