स्पाइडर की इंजीनियरिंग का अनोखा नमूना
फोटो – उमा शंकर मिश्रा
प्रकृति ने इस दुनिया में जितने भी जीवों को बनाया है उनके अंदर कुछ न कुछ ऐसी विशेषता दी है जो उन्हें सबसे अलग और खास बनाती है. किसी के अंदर दौड़ने की रफ्तार दी है तो किसी को गजब की नजरें दी हैं. किसी के शरीर पर सख्त खोल है तो किसी में कांटे निकल आते हैं. इसी प्रकार मकड़ियों को भी एक खास चीज दी है, वो है जाल बुनने का हुनर. आप देख सकते हैं की तस्वीर में एक मकड़ी जाला बुनते नजर आ रही है. मकड़ियों का जाला बुनना एक ऐसी कला है जिसे देखकर बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैरान हो जाएंगे क्योंकि वो अकेले, अपने दम पर बड़े से बड़ा जाला बना लेती है.