अखिल भारतीय मालवीय सभा के तत्वावधान में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह आयोजित
अखिल भारतीय मालवीय सभा के तत्वावधान में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती सरस्वती शिशु निकेतन कटघर में मनाई गई । अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग के मीडिया प्रभारी गोपाल जी मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक मालवीय ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद माननीय श्रीमती रीता जोशी एवं हिंदुस्तानी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरिमोहन मालवीय एवं धनन्जय चोपड़ा द्वारा महामना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम का प्रारंभ वेद पाठ एवं स्वस्तिवाचन से किया गया तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ धनंजय चोपड़ा द्वारा मालवीय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान शिक्षा विद एवं समाज सुधारक बतलाया गया । हरिमोहन मालवीय ने कहा कि महामना जी जैसी विभूति एवं भविष्य दृष्टा पैदा होना बहुत मुश्किल है।
उन्होंने बतलाया कि महामना जी एक युग दृष्टा एवं महान समाजसेवी थे। मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्रीमती रीता जोशी द्वारा मालवीय जी को एक बड़ा शिक्षाविद तथा सनातन धर्मी बतलाया| उन्होंने कहा कि मालवीय जी सभी धर्म का समान आदर करते थे । वह एक प्रकांड पंडित एवं हिंदू धर्म के प्रति पूर्णतया समर्पित थे| महामना जी के द्वारा प्रयागराज में अनेक संस्थाओं की स्थापना की गई है जिसमें हिंदू बोर्डिंग हाउस, भारती भवन पुस्तकालय एवं अन्य संस्थान हैं। उन्होंने महामना जी के जन्म स्थान को एक स्मारक के रूप में विकसित करने पर बल दिया एवं इस संदर्भ में यथासंभव प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। अंत में स्व0 अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना पंडित मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व0प्रवीण मालवीय (आशा कंपनी) को मरणोपरांत मालव श्री सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर साक्षी मालवीय,शृष्टि मालवीय,श्रेष्ठा मालवीय,शौर्या मालवीय, दिव्यानी मालवीय कु० खुशी मालवीय , अनिरुद्ध बाजपेयी , वंशिका मालवीय,अर्पिता मालवीय,स्वेतंग मालवीय, अंजलि मालवीय, आराध्या मालवीय, कुमारी खुशी मालवीय,वंशिका मालवीय,अनिरुद्ध बाजपाई,शुभांगी मालवीय,दिव्यानी मालवीय,कुशाग्र मालवीय,अंजलि मालवीय आदि बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मृदुल मालवीय द्वारा किया गया तथा मंत्री विकास मालवीय द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं कोषाध्यक्ष रोहित मालवीय के द्वारा पुरस्कार वितरण में सहयोग किया गया। गोपाल जी मालवीय के द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप में चलाने में सहयोग किया गया। साथ ही ऋचा मालवीय के द्वारा सरस्वती वंदना एवं अवनी मालवीय एवं डॉक्टर पूर्णिमा मालवीय के द्वारा काव्य पाठ एवं शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया गया।
शहर के पहले नागरिक मेयर गणेश केसरवानी ने इस अवसर पर महामना को नमन किया और बच्चों को पुरुस्कार बांटें।मालव श्री पत्रिका का विमोचन माननीय श्रीमती रीता जोशी के द्वारा किया गया। श्री ज्योति दुबे, प्रखर मालवीय, दीपक दुबे, डॉक्टर इला मालवीय, श्री अंशुल मालवीय, पुनीत मालवीय, अमित मालवीय, पालू मालवीय, अचू मालवीय, प्रवेश द्विवेदीआदि ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया।