Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

सांसद प्रयागराज के निर्देश पर लालापुर से प्रयागराज के लिए चलवाई गई सरकारी बस, ग्रामीणों ने व्यक्त किया आभार

Ujala Live

 

सांसद प्रयागराज के निर्देश पर लालापुर से प्रयागराज के लिए चलवाई गई सरकारी बस, ग्रामीणों ने व्यक्त किया आभार

प्रयागराज/लालापुर। प्रयागराज के लालापुर क्षेत्र मे पिछले कई वर्षों से लालापुर क्षेत्र के कई समाजसेवी लालापुर से प्रयागराज के लिए सरकारी बस चलाये जाने के लिए लगातार प्रयास करते चले आये और हमेशा से ही उन सबको असफलता ही मिलती थी, लेकिन फिर भी किसी ने हार नहीं मानी और उसका नतीजा शुक्रवार को सामने देखने को मिला। क्षेत्रीय समाजसेवी, भाजपा जिला प्रतिनिधि व वर्तमान ग्राम प्रधान लालापुर शंकरलाल पाण्डेय, मनकामेश्वर मंडल महामंत्री अंजनी पाण्डेय, रामजानकी जनकल्याण समिति अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार पाण्डेय,होरी लाल मिश्रा गोबरा तरहार इत्यादि लोगों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पत्रकारों द्वारा कई बार प्रमुखता से इसकी ख़बर भी प्रकशित की गई लेकिन हमेशा ही निराशा हाथ लगती थी। बता दें कि उक्त समस्या इतनी जटिल हो गई थी कि लालापुर से प्रयागराज की दूरी तय करने के लिए क्षेत्रवासियों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी ने ग्रामीणों की उक्त जटिल समस्या व समाजसेवियों द्वारा लगातार किये जा रहे मेहनत को देखते हुए लालापुर से प्रयागराज के लिए एक सरकारी बस चलवाई है। बताते चलें कि उक्त बस लालापुर चौराहे से निकलकर छतहरा,बसहरा, चिल्ला, परसरा, जसरा, होते हुए सीधे प्रयागराज कचहरी पर स्टाप लेगी। जो सुबह साढ़े आठ बजे लालापुर से प्रयागराज के लिए तथा कचहरी से शाम 4 बजे लालापुर चलेगी। बताया गया कि दो बस सेवा दिनभर दस फेरे लगाएगी।भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने भी समाजसेवियों का खूब साथ दिया अंततः सफलता दिलवा ही दी। सांसद के इस कार्य से क्षेत्रवासियों मे काफ़ी हर्ष देखने को मिली है। ग्रामीणों ने सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें