सिविल लाइस स्थित मिया बाई तनिष्क के भव्य शो रूम का हुआ उद्धाटन
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कम्पनी की विजनेस हेड श्यामला रमणन एवं कम्पनी के रिटोल टेड राजीव टी मेनन ने संयुक्त रूप से दीप प्रश्वलित कर शो रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कम्पनी की बीजनेस हेड श्यामला रमणन ने कहा कि आज के आधुक्ति दौर हल्की ज्वेलरी का केज बढ़ा है, कामकाजी औरते, स्कूल जाने वाली लड़कियां सभी की पसन्द कम दाम की हल्की एवं डिजायनर ज्वेलरी है।
तनिष्क ने इसे देखकर ही मिया बाई तनिष्क की शुरुआत 13 वर्ष पूर्व की थी जिसकी आज भारत में कुल 165 शोरूम और उत्तर प्रदेश में 12 स्टोर खुल चुके है। उत्तर प्रदेश में युवाओं का रूझान ज्यारा है। टाटा ग्रुप का प्रोडक्ट होने की वजह से भी हमारी कम्पनी का विश्वास लोगों में है और हम उनके विश्वास एवं पसन्द का विशेष ध्यान रखते है। हमारे शोरूम में खरीद पर विशेष छूट का भी प्रावधान रखा गया है।
इस अवसर स्थानीय बिजनेस एसोसिएट आदित्य कुमार सहित कर्मचारी शोरूम कर्मचारी सहित स्थानीय गणमान्य लोग व्यापार संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।