- माफिया डॉन अतीक अहमद पर PDA ने कराया मुकदमा दर्ज
योगी सरकार 2.0 में अपराधी माफियाओं की खैर नहीं है सरकार की ओर से सख्त निर्देश है कि किसी भी दशा में अपराधी माफिया गुंडा की कमर तोड़ दी जाए इनके आर्थिक स्रोतों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए ताकि क्राइम को रोका जा सके अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद पर एक बार फिर से धूमनगंज थाने में एक और केस दर्ज कराया गया है। यह केस प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से लिखाया गया है। आरोप है कि चकिया मोहल्ले में अपने आवास की जमीन पर पूर्व में अवैध तरीके से बनाई गई बाउंड्रीवाल और टिनशेड को अतीक ने फिर बनवा लिया। जबकि बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से निर्माण के मामले में इसे ध्वस्त कराया जा चुका था। अतीक अहमद के पैतृक मकान और बाउंड्री को ढहाने के बाद माफिया के गुर्गों ने फिर से बाउंड्री बना डाली। अब इसी अवैध निर्माण के आराेप में अतीक अहमद और उसके कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले अतीक के छोटे भाई अशरफ व कई अन्य के खिलाफ भी धूमनगंज थाने में अलग-अलग मुकदमे लिखे गए हैं।एक तरफ पुलिस अतीक के गुर्गों पर शिकंजा कसने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ वह खुलेआम जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने व धमकी देने का काम कर रहे हैं। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया था उसी जमीन पर एक बार फिर से चारदीवारी और टीन सेट डाला गया जिस पर जीडीए की ओर से दोस्ती करण की कार्रवाई करते हुए धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है