- विश्व स्कीज़ोफ्रेनिया दिवस के उपलक्ष में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मोतीलाल नेहरू मंडलीय विश्व स्कीज़ोफ्रेनिया दिवस *के उपलक्ष में *जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमचिकित्सालय के प्रांगण में, डॉ इंदु कनौजिया, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षका , मोतीलाल नेहरू मंडल चिकित्सालय एवं डॉ आर. सी पांडे, नोडल अधिकारी, एन.सी.डी सेल प्रयागराज के संयुक्त निर्देशन में *विश्व स्कीज़ोफ्रेनिया दिवस *के उपलक्ष में *जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रयागराज* की टीम द्वारा एक दिवसीय जन जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं मनोचिकित्सा हेतु शिविर एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का संचालन नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में स्कीज़ोफ्रेनिया को ध्यान में रखते हुए ज्योति हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें उन्होंने स्कीज़ोफ्रेनिया के लक्षण, उसे संबंधित भ्रांतियां और उसके सही उपचार को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया| मां शारदा नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा कि पर स्कीज़ोफ्रेनिया पर पोस्टर प्रेजेंटेशन किया गयाl उत्कर्ष ने स्कीज़ोफ्रेनिया पर एक रैप सॉन्ग तैयार कर लोगों को इलाज के लिए प्रेरित करने हेतु उसे प्रस्तुत किया l ज्योति, तृषा, वीर , अंशु एवं खुशी द्वारा स्कीज़ोफ्रेनिया एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गयाl कार्यक्रम में कॉल्विन हॉस्पिटल से मनोचिकित्सक डॉ राकेश कुमार पासवान , डॉ माया देवी, डॉ अरुण कुमार शर्मा ,डॉ एमएम त्रिपाठी, डॉक्टर संजीव यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा कीl श्री अंकित यादव एवं श्री उदय कांत मिश्रा जी का कार्यक्रम में उत्तम सहयोग रहा|