- लोको पायलटों ने किया रक्तदान
संयुक्त लोको पायलट एवं गार्ड लाॅबी प्रयागराज के रेल परिचालन में अग्रणी लोको पायलटों द्वारा विगत 02 वर्षों से नियमित रक्तदान किया जाता रहा है जिसमें सामाजिक हित में वर्ष 2021 में कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में अब तक कुल 150 रनिंग कर्मी रक्तदान कर चुके हैं।
रक्तदान की परम्परा को आगे बढ़ाते हुये दिनांक 24.05.2022 को मुख्य क्रू नियंत्रक (परिचालन) वासुदेव पाण्डेय की अगुआई में लाॅबी प्रयागराज के लोको पायलटों द्वारा इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन जाकर सामूहिक रूप से स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिसमें 10 लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलट सम्मिलित हुये।
ब्लड बैंक में जमा यह खून न सिर्फ रनिंग कर्मियों को डेंगु या किसी आकस्मिक दुर्घटना आदि के समय अथवा रनिंग परिवार और उनके परिवारजनों को चिकित्सीय परामर्श के तहत खून की आवश्यकता होती है तो इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से उपलब्ध कराया जाता रहा है, ए. एम. ए. के अध्यक्ष डाॅ0 अशोक अग्रवाल व ज्ञानेन्द्र प्रधान जी ने पुनः विश्वास दिलाया कि जब कभी भी प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि की जरूरत होगी तो रनिंग कर्मियों को सहज रूप से उपलब्ध कराया जायेगा।
इस क्रम में अभिषेक गुप्ता, दिग्वीजय यादव, राजीव कुमार, सी वी पटेल, विनय चैहान, रोहित कुमार शर्मा, अजय कुमार, सुनील केशरवानी एवं अंजिता चैहान ने रक्तदान किया।