- व्यापारियों ने मनाया शहीदी दिवस
प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रयागराज के ऐतिहासिक शहीदी नीम के पेड़ पर शहीद व्यापारियों नमन करते हुए शहीद दिवस मनाया गया नगर अध्यक्ष राजीवकृष्ण बंटी भैया के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाने के पश्चात तमाम क्षेत्रीय संगठनों के कार्यालयों में भी माननीय पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री श्याम बिहारी मिश्र जी एवं शहीद हुए व्यापारी नेता हरीश चंद्र अग्रवाल जी की चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कराया जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा ने बताया की 26 मई 1979 को सबसे पहले पुलिस की लाठी और गोली खाकर हरीश चंद्र अग्रवाल व्यापारी जगत के हितों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए थे जिनकी शहादत में हिंदुस्तान की सभी व्यापार मंडल 26 मई को शहीद दिवस मनाने का क्रम निरंतर चल रहा है
इसी क्रम में संगठन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित मे समाजसेवी मोहम्मद आमिर को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित भी किया गया उपस्थित लोगों में राजीव कृष्ण श्रीवास्तव,अनूप वर्मा, राजेश केसरवानी,निखिल पांडे,मुकेश गुप्ता,विशाल वर्मा, अभिषेक केसरवानी, बृजेश चौरसिया,विशाल पाठक,सोनू भारद्वाज,संदीप केसरवानी,राजेश केसरवानी, सौरभ जैन,अंकित गुप्ता, अरशद बालू,विक्की जौहरी, मोनू वर्मा,ताजुद्दीन,विवेक खन्ना,सोहेल भाई,नीरज साहू,तरुण प्रताप सिंह,सत्य कुमार त्रिपाठी,संतोष श्रीवास्तव,राजेश कसेरा, संजय रस्तोगी,आदि लोग उपस्थित रहे