Thursday, September 19Ujala LIve News
Shadow
Ujala Live
  • प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी की अध्यक्षाता में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय की टीम द्वारा किया गया दो दिवसीय सेफ्टी ऑडिट
    प्रयागराज –चुनार खंड का किया निरिक्षण

  • प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे श्री मनीष कुमार गुप्ता के द्वारा प्रयागराज चुनार खंड का संरक्षा से संबंधित निरिक्षण किया गया| अपने इस दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 26 मई 2022 को प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी के द्वारा मुख्यालय की टीम के साथ प्रयागराज से चुनार के मध्य विशेष निरीक्षण यान से सेफ्टी ऑडिट किया गया| इस निरीक्षण के दौरान नैनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार स्टेशन का सेफ्टी ऑडिट किया गया| जिसमें संरक्षा ,से संबंधित उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया गया| निरिक्षण के दौरान स्टेशनों पर गुड्स शैड , रेलवे यार्ड, पॉइंट ,पैरामीटर,आदि संरक्षा से जुड़े उपकरणों का सघनता से निरीक्षण किया गया|
    इसी क्रम में आज दिनांक 27 मई 2022 को प्रयागराज में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन(ART) एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (ARMV) एवं पावर केबिन का विस्तृत सेफ्टी ऑडिट किया गयाl इस दौरान लॉबी ,आर .आर.आई .तथा सिग्नलिंग से सम्बंधित उपकरणों को बारीकी से देखा और परखा गया | प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार गुप्ता जी के द्वारा सेफ्टी ऑडिट के दौरान मिलने वाली कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का आदेश दिया गया| निरिक्षण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ परिचालन श्री अजय कुमार राय के मार्गनिर्देशन में प्रयागराज मण्डल की टीम उपस्थित रही|
    तत्पश्चात प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल के संकल्प सभागार में बैठक का आयोजन हुआ| इस दौरान प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी के सभी को संबोधित करते हुए कहा की हमारे रेलवे प्रणाली में हर काम के लिए एक निश्चित व विस्तृत रूपरेखा जिसका हम सबको निश्चित रूप से पालन करना चाहिए है| इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल श्री मोहित चंद्रा ने प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी महोदय को आश्वस्त किया की उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा | इस दौरान मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें