अनोखे अंदाज में मतदान जागरूकता कार्यक्रम, अहिंसा रन और रन फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम आयोजित
जबलपुर उजाला लाइव (उमा शंकर मिश्रा ) शहर में जीतो अहिंसा रन और रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया। जीताे अहिंसा रन की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे कमानिया गेट से शुरू हुई। जबलपुर के अलावा यह रेस देश के 56 शहरों और 26 देशों में एक साथ शुरू की गई।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन जीतो द्वारा आयोजित यह रन जबलपुर में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस फन रन ने 3 किलोमीटर की दूरी तय की। जो कि मानिया गेट से शुरू होकर तुलाराम चौक, करमचंद चौक ,राजीव गांधी चौक, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक होते हुए वापस कमानिया गेट पर समाप्त हुई। इस दौड़ के मार्ग में विभिन्न सांस्कृतिक एवं संगीत के आयोजन किए गए।
आकर्षक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष अहिंसा रन को गिनीज बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त हुआ था जिसका सर्टिफिकेट जबलपुर में प्रदान किया गया था।
रन के मार्ग पर जबलपुर के गौरव मृदुल घोष, सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक सत्यम तिवारी ,गरुड़ बैंड, विशाल बैंड, राजकुमार बैंड, धमाल, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत और भारतीय पारंपरिक डांस का प्रदर्शन किया गया। साथ ही जुंबा कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी।