कलेक्टर श्री प्रसाद की सार्थक पहल से लंबित न्यायालयीन याचिकाओं में आई रिकार्ड कमी
पिछले 23 वर्षो से लंबित रिट याचिकाओं में मजबूती से शासन का पक्ष पेश करने से निराकृत प्रकरणों की संख्या बढ़ी*
548 याचिकाओं में जवाबदावा पेश*
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों की निरंतर व नियमित की जाती है समीक्षा
लंबित याचिकाओं में समय पर जवाबदावा पेश करने में एन.आई.सी के साफ्टवेयर के प्रयोग से मिली मदद
कटनी – उच्च न्यायालय में कटनी जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित पिछले 23 वर्षो से प्रचलित 1025 रिट याचिकाओं का मध्यप्रदेश राज्य मुकदमा प्रबंधन नीति के दिशा- निर्देशों के अनुरूप प्रभावी प्रबंधन की वजह से शासन का पक्ष मजबूती से रखा जा सका। कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन मे लंबित याचिकाओं में समय पर जवाबदावा और पालन प्रतिवेदन दाखिल कराने के कार्य को सुगम बनानें एन.आई.सी के साफ्टवेयर के प्रयोग की पहल की गई। जिससे हर याचिका में तय समय – सीमा में जवाबदावा और पालन प्रतिवेदन दाखिल करने की व्यवस्था को मजबूती मिली। जिससे मात्र एक साल की कम अवधि मे ही लंबित याचिकाओं की संख्या में रिकार्ड कमी परिलक्षित हुई है।