गदा यात्रा में दिखा हिंदुओं का विशाल शक्ति प्रदर्शन, विशाल गदा के साथ झूमे युवा
जबलपुर उजाला लाइव (उमा शंकर मिश्रा )
प्रतिवर्षानुसार हिंदू सेवा परिषद् के एकादश स्थापना दिवस एवं श्रीराम नवमी के अवसर पर
शास्त्री ब्रिज स्थित हनुमान मंदिर से गदा यात्रा निकाली गई। गदा यात्रा में हिंदू राष्ट्र की हुंकार के साथ भारत माता और जय जय श्रीराम के गगन भेदी जयघोष गूंजते रहे।