Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

यात्री सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के बढ़ते कदम

Ujala Live

यात्री सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के बढ़ते कदम

प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नवस्थापित ई-चार्टिंग, नवस्थापित स्वचालित सीढ़ी, एवं नवस्थापित लिफ्ट का माननीय सांसद लोकसभा प्रयागराज प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी एवं माननीय सांसद लोकसभा फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल द्वारा लोकार्पण

यात्री सुविधओं के निरंतर विस्तर के क्रम में आज दिनांक 28 मई 2022 को प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नवस्थापित ई-चार्जिंग प्रणाली, नवस्थापित स्वचालित सीढ़ी एवं नवस्थापित लिफ्ट का लोकार्पण कार्यक्रम प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म स. 06 पर आयोजित किया गया। माननीय सांसद लोकसभा प्रयागराज प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी एवं माननीय सांसद लोकसभा फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल के कर कमलों द्वारा नवस्थापित ई-चार्जिंग प्रणाली, नवस्थापित स्वचालित सीढ़ी एवं नवस्थापित लिफ्ट किया गया। समारोह के प्रारम्भ में सर्वप्रथम अपर मंडल रेल प्रबंधक /सामान्य श्री संजय सिंह द्वारा माननीय सांसदों को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
इसी अवसर पर माननीय सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन उनके लिए अति महत्वपूर्ण है हमारी सरकार में रेलवे प्रशासन नित नये-नए आयाम रच रही है ।उन्होंने रेल प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रयागराज जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का निरंतर विकास हो रहा है। माननीया सांसद महोदया ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में रेलवे में 120 टनल के निर्माण का कार्य हुआ है जो एक बहुत बड़ी बात है और उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां से पांच रेल अधिकारियों को रेल मंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आशा करती हूं कि भविष्य में भी ऐसे ही हमारे अधिकारियों कर्मचारी काम करते रहें ।
इसी क्रम में माननीया सांसद लोकसभा प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने अपने संबोधन में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि हमारी सरकार में रेलवे और सड़क परिवहन का बहुत विकास हुआ है। उन्होने कहा कि आने वाले 2 सालों में भारतीय रेलवे के स्टेशन वर्ल्ड क्लास के होंगे ऐसी भारत सरकार की योजना है आने वाले समय में हमारे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधायें मिलेंगी।आगे उन्होंने कहा कि आज दिव्यंग्जनों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं स्टेशनों पर उपलब्ध है हमारी सरकार दिव्यांगों के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। अपने सम्बोधन के अंत में माननीया सांसद लोकसभा प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने सम्मानित जनसमूह से यह अपील की कि स्टेशनों , ट्रेनों की साफ सफाई बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग दें।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल श्री संजय सिंह ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि लगभग 750 किलोमीटर में फैला यह प्रयागराज मंडल भारतीय रेलवे के रीड के रूप में कार्य कर रहा है, प्रयागराज मंडल अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों की सेवा में निरंतर तत्पर है । प्रयागराज मंडल अपने स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है। संगम नगरी में स्थित प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन प्रयागराज मंडल के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है यह हावड़ा और दिल्ली को जोड़ने वाले प्रमुख रेल मार्ग पर स्थित है यहां से प्रतिदिन बहुत बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। यह मंडल वंदे भारत सहित सभी महत्वपूर्ण सवारी गाडियों और माल गाड़ियों का संचालन करता है। रेल यात्रियों को तीव्र और संरक्षित रेल यात्रा प्रदान करने के क्षेत्र में रेल प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज मंडल द्वारा मुख्य रूट वाले गाजियाबाद -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सेक्शन में गाड़ियों की अधिकतम गति को 130 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है। साथ ही गाजियाबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सेक्शन में नई दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर गाड़ियों को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलाने के लिए अपग्रेडेशन कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर माननीय सांसद लोकसभा प्रयागराज प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी एवं माननीय सांसद लोकसभा फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने रेलवे अधिकारियों के साथ प्लेट्फार्म संख्या 06 पर लगे ई-चार्टिंग प्रणाली का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ सामान्य श्री संजय सिंह ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह ,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवँ दूरसंचार इंजीनियर श्री दिलिप सिंह राजपूत, मण्डल इंजीनियर/सम्पदा श्री एस के चौहान सहित मण्डल के अन्य अधिकारीगण एवँ कर्मचारीगण तथा आपार जनसमूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन स्टेशन निदेशक श्री वी के द्विवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें