- गाड़ियों की आवृत्ति में NCR ने की वृद्धि
गाड़ी सं. 14113/14 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस की आवृति में वृद्धि
दो प्रसिद्ध कुम्भ नगरियों (प्रयागराज एवं हरिद्वार) के श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
रेल प्रशासन अपने यात्रियों को उतरोत्तर सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु सदैव प्रयासरत है, इसी क्रम में दो प्रसिद्ध कुम्भ नगरियों को जोड़ने वाली मुख्य ट्रेन गाड़ी सं. 14113/14 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस की आवृति में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है, पूर्व में यह गाड़ी सप्ताह में 03 दिन संचालित होती थी अब इसका संचालन सप्ताह में 05 दिन होगा| यह गाड़ी सूबेदारगंज से प्रारंभ होकर फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टूंडला अलीगढ़, राजघाट नरोरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, राजा का साहसपुर, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, चंदोक,लक्सर, हरिद्वार के रास्ते होते हुए देहरादून तक जाती है| गाड़ी सं.14113/14 में एसएलआर-01, एसएलआर/डी-01, सामान्य श्रेणी-03, स्लीपर श्रेणी-05, एसी तृतीय श्रेणी-04, एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी-01=15 एलएचबी कोच होंगे|
गाड़ी सं. 14113/14 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस का प्राथमिक रख-रखाव दिनांक 05.06.2022 (रविवार) से प्रयागराज के स्थान पर नवविकसित पिट लाइन सूबेदारगंज में होगा| गाड़ी की आवृति में वृद्धि का विवरण निम्नवत होगा-
क्रं.सं.
गाड़ी सं.
स्टेशन से-स्टेशन तक
वर्तमान संचालन के दिन
संचालन के संशोधित दिन
तिथि से प्रभावी
1
14113
सूबेदारगंज-देहरादून
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
सोमवार, मंगलवार, बुधवार,
शुक्रवार , शनिवार
07.06.2022
2
14114
देहरादून-सूबेदारगंज
सोमवार, गुरुवार, शनिवार
सोमवार, मंगलवार, गुरुवार,
शुक्रवार, शनिवार
10.06.2022
