Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

चालन के खिलाफ मशीनरी डीलर एसोसिएशन ने बनाई नीति

  • चालन के खिलाफ मशीनरी डीलर एसोसिएशन ने बनाई नीति

 

प्रयागराज सम्मानित मशीनरी डीलर एसोसिएशन के सदस्यों को अवगत कराना चाहता हूं कि दिनांक एक जून 2022 को हमारे अध्यक्ष श्री रविंद्र नैयर जी के निवास पर कैबिनेट मेंबरों के समक्ष एक मीटिंग हुई है जिसमें प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री विजय अरोड़ा जी महामंत्री सोहेल अहमद सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा जी, अन्य, व्यापारी लोग सम्मिलित हुए इलाहाबाद मशीनरी एसोसिएशन श्री अमरीश खुराना, किशोर दुग्गल, विशाल पुरी, मनीष सचदेवा, सौरभ पुरी, श्याम वोहरा, राजीव, शैलेंद्र सिंह शरद सक्सैना आदि उपस्थित रहे. मीटिंग में पुलिस द्वारा व्यापारियों का जो उत्पीड़न सड़क किनारे जो सामान आगे तक रखा हुआ होता है पुलिस जबरन व्यापारियों का माल उठा ले रही है एवं दुकान पर आए हुए ग्राहकों के वाहनों का बेवजह चालान कर रही है इसी संदर्भ में बैठक हुई है जिसमें की सभी ने अपने विचार रखे. उच्च अधिकारियों से बात भी की गई है जिसका यह निष्कर्ष निकला है कि जल्दी ही कोई उचित कार्रवाई हो अतः आप सभी समस्त दुकानदारों से निवेदन है कि अपने दुकान के आगे बहुत अधिक समान न‌ फैला कर रखें जिससे हमें पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बेवजह परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *