उजाला मीडिया ग्रुप ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष राय को किया सम्मानित
प्रयागराज। उजाला मीडिया ग्रुप की ओर से पर्यावरण विषय पर एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत पर्यावरण से संबंधित एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अपने असीम योगदान के लिए सभी शहर के पर्यावरणविद्_प्रेमियों तथा संरक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस क्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान करने वाले जिला जज संतोष राय को सम्मानित किया गया। जिला जज संतोष राय की सुबह ही पर्यावरण से जुड़ी है सुबह उठते ही गौसेवा से अपनी दैनिक दिनचर्या की शुरुआत करने वाले न्यायाधीश हैं जिन्हें प्रकृति_पेड़ -पौधों से विशेष लगाव है, इसके अलावा समय-समय पर पर्यावरण से संबंधित जागरूकता शिविर एवं अन्य कार्यक्रम अपने स्तर पर चलाते रहते हैं।
जिला जज प्रयागराज संतोष राय ने जनपद न्यायालय में पर्यावरण को लेकर विशेष जागरूकता के तहत अब तक कई वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किया है। उजाला मीडिया ग्रुप के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय के द्वारा जिला जज को उनके न्यायालय कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में पर्यावरण के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के एडीजे प्रथम लक्ष्मीकांत राठौर, एमपी एमएलए डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश गौतम एवं चीफ़ डिफेंस काउंसिल विकास गुप्ता तथा न्यायालय के अन्य कर्मचारी अधिवक्ता एवं अधिकारी उपस्थित रहे ।