Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

मण्डल क्रीड़ा अधिकारी खेलकूद द्वारा समर कैम्प का हुआ उद्घाटन

 

      • मण्डल क्रीड़ा अधिकारी खेलकूद द्वारा समर कैम्प का हुआ उद्घाटन

 

दिनांक 4 जून 2022 से 18 जून 2022 तक प्रयागराज मण्डल में आयोजित होने वाले समर कोचिंग कैम्प का उद्घाटन मंडल खेल कूद अधिकारी प्रयागराज मण्डल द्वारा डीएसए ग्राउंड पर समर कोचिंग कैम्प में भाग लेने आये बच्चों से परिचय प्राप्त कर एवं फउटबाल खेल कर किया गया| इस अवसर पर सहायक मण्डल खेल कूद अधिकारी एवं मंडल खेल कूद सचिव द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल खेल कूद अधिकारी को बैज लगाकर स्वागत किया गया। इस समर कैम्प में क्रिकेट ,फुटबाल ,बैडमिन्टन ,टेबिल टेनिस एवं एथलेटिक्स खेलों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है | इस समर कैम्प में आज पहले ही दिन मण्डल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया| मंडल खेल कूद अधिकारी द्वारा सभी बच्चों से परिचय प्राप्त किया गया तथा बच्चों को उनके अंदर बेहतर स्पोर्ट्स मैनशिप विकसित करने के लिये प्रेरित भी किया गया।
बच्चे इस कैम्प में अपनी रूची के अनुसार किसी भी खेल में हिस्सा ले कर प्रशिक्षण ले सकते हैं| भाग लेने के लिए बच्चों कि न्यूनतम आयु 10 वर्ष और अधिकतम आयु 15 वर्ष निर्धारित कि गयी है| खेल का प्रशिक्षण सुबह 06:00 से 08:00 बजे तक एवं शाम 04:30 बजे से 06:30 दिया जायेगा |
आज इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, प्रयागराज मण्डल , सहायक मण्डल खेल कूद अधिकारी एव रेलवे के सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अन्तरराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी एव मंडल खेल कूद सचिव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *