- *उत्तर मध्य रेलवे सिविल डिफेन्स संगठन की ओर से आपदा, फायर, रेसक्यू व फर्स्टएड विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन*
उत्तर मध्य रेलवे सिविल डिफेन्स संगठन की ओर से तीन दिवसीय आपदा, फायर, रेसक्यू व फर्स्टएड का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्काउट हट सिविल लाइन में आयोजित किया गया, ये कार्यक्रम दिनांक 05.06.2022 तक चलेगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आपदा, इसके प्रकार, आपदा के समय के कार्यों , तथा रेलवे में होने वाली घटनाओं व आपदा के समय विभिन्न एजेंसियों के बीच में समंवय आदि विषयों के बारे में सत्र आयोजित किया गया और आपदा प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा हुयी |
इस सेमिनार में श्री नरेन्द्र शर्मा, उपनियंत्रक, श्री राकेश कुमार तिवारी, सहायक उपनियंत्रक, श्री महेंद्र सक्सेना, श्री प्रदीप कुमार मौर्य, प्रभारी, श्री सतपाल सिंह, उप प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे सिविल डिफेंस, उत्तर प्रदेश सिविल डिफेंस, उत्तर मध्य रेलवे सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड व उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट व गाइड संगठन के सदस्यों ने हिस्सा लिया । प्रशिक्षण के प्रथम दिन लगभग 76 सदस्यों ने भाग लिया।
*नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित*
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्दल के मंडल सभागार में दिनांक 03.06.2022 को श्री विकास चौरसिया , वरिष्ठ मंडल नागरिक सुरक्षा अधिकारी द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयं सेवकों को 2021-22 में माघ मेला, बिंध्याचल नवरात्रि मेला एवं अन्य अवसरों पर किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल “नागरिक सुरक्षा संगठन” के मण्डल प्रभारी श्री प्रदीप कुमार मौर्या,पूर्व मण्डल प्रभारी श्री गंगासागर तथा 26 स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं प्रयागराज जिला नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रभारी द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को सुरक्षा संबंधित जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर संरक्षा सलाहकार श्री चन्द्रिका प्रसाद,श्री मनोज कुमार,श्री अबसार अहमद और श्री सुनील चौहान भी उपस्थित रहे।