Tuesday, July 29Ujala LIve News
Shadow

डॉक्टरों की लापरवाही से नहीं हुआ घायल का ईलाज डॉक्टरों के अभाव में घंटो तड़पता रहा घायल, सपा सुप्रीमो को दी गई जानकारी 

Ujala Live

डॉक्टरों की लापरवाही से नहीं हुआ घायल का ईलाज डॉक्टरों के अभाव में घंटो तड़पता रहा घायल, सपा सुप्रीमो को दी गई जानकारी 

फतेहपुर.बेटे को घायल अवस्था देख, पिता हुआ बदहवास , कई घंटो बाद घायल को किया रेफर किया गया.
खखरेरू निवासी जीतू शुक्ला ने दिनांक 25 गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन में वार्ता करके खखरेरू सीएचसी अधीक्षक की शिकायत बताई थीं साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव नयन गिरी व डिप्टी सीएमओ इश्तेयाक अहमद की लापारवाही की भी शिक़ायत जीतू शुक्ला ने किया है साथ ही राष्टीय अध्यक्ष से बताया है की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक फतेहपुर दौरे में आए थे तभी मैंने शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की थी , स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यवाही के आदेश दिए थे , लेकिन सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। बीते 7 को जून को जीतू शुक्ला के साथ हमला हुआ था सीएचसी अधीक्षक डॉ राजू राव ने सिटिस्केन नही किया था व मेडिकल में स्थानीय नेता के दबाव में किया था वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए है लिखा है की जीतू शुक्ला को न समुचित इलाज मिला न अपराधियों पर कोई कार्यवाही हुई। स्वास्थ्य मंत्री सभी जिलों में छापामार करके वसूली करते है

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें