Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

राष्ट्र रक्षा एवं विकास देश की बहनो के बिना संभव नहीं है – मुनीष राष्ट्र सेविका समिति (काशी प्रांत)

Ujala Live

राष्ट्र रक्षा एवं विकास देश की बहनो के बिना संभव नहीं है – मुनीष
राष्ट्र सेविका समिति (काशी प्रांत)
( प्रयागराज प्रतापगढ़ सुल्तानपुर विभाग)
राष्ट्र सेविका समिति प्रयागराज प्रतापगढ़ एवं सुल्तानपुर विभाग का समापन समारोह ज्वाला देवी विद्या मंदिर के प्रांगण में दिनांक 13 जून 2022 को आयोजित किया गया दिनांक 7 जून दोपहर 3:00 बजे से भारत माता की आरती के साथ समिति का प्रारंभिक वर्ग प्रारंभ हुआ इस प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न नगरों की 30 बहनों ने सुबह से शाम तक अपना सहयोग दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा जी कुलपति राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय व मुख्य वक्ता के रूप में मुनीष जी सह प्रांत प्रचारक काशी प्रान्त उपस्थित रहे उन्होंने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि भारत एक दैविक भूमि है राष्ट्र की रक्षा एवं विकास देश की बहनों के बिना संभव नहीं है l
राष्ट्र सेविका समिति की दृष्टि से काशी प्रांत में कुल 7 विभाग 26 जिले 155 खंड एवं 105 नगर बनाया गया है शासकीय दृष्टि से काशी प्रांत में 12 जिले हैं और उनकी वजह से 2 वर्ष तक राष्ट्र सेविका समिति का शिक्षा पर आयोजित नहीं हो सका इसके बाद अब 2022 में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पहला मिर्जापुर में जिसमें विंध्याचल सोनभद्र विभाग दूसरा काशी में जौनपुर विभाग तथा तीसरा प्रयागराज में तीन विभाग प्रयागराज प्रतापगढ़ सुल्तानपुर की बहने सम्मिलित हुए।
राष्ट्र सेविका समिति के प्रारंभिक वर्ग में कुल सात शिक्षिका व 12 व्यवस्थापिका बहनों ने निष्ठा पूर्वक अपने कार्य का निर्वहन किया 1 सप्ताह तक चलने वाले समिति शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण प्रातः 4:30 से प्रारंभ होकर रात्रि 10:00 बजे तक कठोर प्रशिक्षण के साथ समाप्त होता था समापन समारोह सायंकाल 5:30 बजे आयोजित किया गया जिसमें भगवा ध्वज प्रणाम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात शिक्षार्थियों ने अपने प्रशिक्षण का प्रत्यक्षीकरण किया।
सात दिवसीय कार्यक्रम का कार्य प्रांत कार्यवाही का माया पांडे जी के सानिध्य में पूर्ण किया गया बीच-बीच में क्षेत्र प्रचारिका शशि जी का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। वर्ग अधिकारी मंजू जी व आभा जी के दिशा निर्देश से प्रशिक्षण गतिमान रहा। मुख्य शिक्षिका मोमी जी के निर्देशों पर अन्य शिक्षिकाओं भावना जी प्रिया जी रीना जी वर्षा जी, पूनम जी द्वारा बहनों को प्रशिक्षित किया। मंच संचालन बंदना जी द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें