Monday, July 28Ujala LIve News
Shadow

आरोग्य उत्सव’ यज्ञ हवन, पूजन, भजन एवं सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

Ujala Live

आरोग्य उत्सव’ यज्ञ हवन, पूजन, भजन एवं सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

नैनी धन्वंतरि जयंती धनतेरस के उपलक्ष में प्रकृतिवेदा वैलनेस सेंटर के द्वारा ’आरोग्य उत्सव’ यज्ञ हवन, पूजन, भजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन एन एस आई सी परिसर उद्योग नगर, नैनी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूजा पाल, विधायक, चायल कौशांबी,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. श्लेष गौतम, राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कवि एवं संचालक तथा डॉ. वी के मिश्रा, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग प्रयागराज गरिमामई में उपस्थिति में संपन्न हुआ अपने उद्बोधन में पूजा पाल ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी किसी ने किसी रोग से ग्रसित है।

आयुर्वेद ही यह कैसा माध्यम है जिसे इलाज करने पर आदमी किसी और विकार का शिकार नहीं होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.
श्लेष गौतम ने कहा कि आयुर्वेद ही कैसा माध्यम है जो मनुष्य को रोगी होने ही नहीं देता अगर कोई रोगी है तो उसको सही करने की जो क्षमता आयुर्वेद में है वह किसी और चिकित्सा पद्धति में नहीं है। कार्यक्रम के दूसरे विशिष्ट अतिथि डॉ. वी के मिश्रा ने कहा कि प्रकृति वेद वैलनेस सेंटर में देश-विदेश से लोग आकर उपचार करा रहे हैं ।


प्रकृतिवेदा वैलनेस सेंटर के निदेशक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि ’जब सृष्टि की रचना हुई थी तो भगवान ब्रह्मा ने सबसे पहले यज्ञ प्रयाग की धरती पर ही किया था और इसीलिए हवन करने के लिए यह प्रयाग की धरती मां बहुत महत्वपूर्ण है साथ ही साथ यदि आप प्रयाग में हवन करते हैं तो आपको बहुत सारे लाभ मिलते हैं आपको आरोग्य मिलता है सदैव निरोगी रहते हैं और एक प्रकार की यह ईश्वरी चिकित्सा भी है।’


आरोग्य उत्सव आरोग्य उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेष सेवा से स्वास्थ्य एवं समाज को दिशा देने वाले कुछ महानुभावों को सम्मानित किया गया। जिम डॉ. हितेश मनकेले डॉ रवि गुप्ता, सुचिता दिग्गा, अरुण शाश्वत , गीता रानी डॉ सूर्य यादव, योगी ज्वाला, सूरज मिश्रा अयोध्या, योगी विक्रांत, डॉ मनोज सिंह, सृष्टि मालवीय, आलोक मालवीय, अरविंद सिंह आदि प्रमुख रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें