Wednesday, April 30Ujala LIve News
Shadow

महर्षि वि‌द्या मंदिर कालिदीपुरम में भव्य प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Ujala Live

महर्षि वि‌द्या मंदिर कालिदीपुरम में भव्य प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

प्रयागराज महर्षि विद्‌या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालिंदीपुरम में विभिन्न विषयों विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्यूटर तथा खेलकूद से संबंधित अन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें वि‌द्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की तथा तात्कालिक विषयों से सबंधित कार्यकारी गॉडल का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महर्षि वि‌द्या मंदिर झूसी के प्रधानाचार्य बी. के. उपाध्याय ने फीता काटकर किया। साथ ही साम महर्षि विद्या मंदिर कालिंदीपुरम के प्रधानाचार्य नितिन प्रधान ने भी निर्णायक मंडल के सदस्यों के साथ पूरे प्रदर्शनी का सूक्ष्म अवलोकन किया।

मुख्य अतिथि ने कार्यकारी मॉडल तथा उनसे संबंधित विवरण जो छात्र छात्राओं ने दिए उसकी भूरि भूरि प्रशसा की तथा उसरी संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं की भी सराहन किया। भारी मात्रा में पधारे अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के इस कार्य की सराहनीय की तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। विज्ञान विषय में अरविंद श्रीवास्तव, आलोक कुमार मिश्रा, प्रीति मिश्रा, इती मुखर्जी गणित विषय में सी वी जायसवाल, जौसी शुक्ला, अभिलव केसरवानी, सामाजिक विज्ञान में पीके ओझा, मीनू प्रसाद तथा सुवर्णा रुद्रः मैम वाणिज्य में रवि श्रीवास्तव, दीपाती सक्सेना मैम आर्ट क्राफ्ट में अंकिता गुप्ता खेलकुद, विषय में संजय सिंह, सुनील प्रजापति सर के अथक प्रयास से इस अन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया सका। इससे संबंधित सभी आवश्यक वस्तुओं का प्रबंध किया गया।

अंत में प्रधानाचार्य के द्वारा सभी संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना की तथा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई दी।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें