प्रयागराज मंडल में किया गया “पेंशन अदालत” का आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज श्री मोहित चंद्रा के मार्गदर्शन में उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल में कार्मिक विभाग द्वारा मंडल सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। प्रयागराज मंडल द्वारा निरंतर पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पेंशन अदालतों का आयोजन किया जाता रहा है, जिसका उद्देश्य पेंशनरों की परिवादों का नियमानुसार सकारात्मक समाधान करना होता है। इसके पूर्व पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी की आपात परिस्थिति के मद्देनज़र पेंशनरों की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल पेंशन अदालत आयोजित किये गए थे एवं परिवादों का निस्तारण किया गया था I दिसम्बर 2019 के बाद पहली बार फिजकली इस प्रकार का आयोजन किया गया I
सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री मनीष कुमार खरे ने ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन, एनसीआर प्रयागराज के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं उपस्थित सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सब रेल परिवार के सदस्य हैं। भारतीय रेलवे के निर्माण में आप सभी की अहम भूमिका रही है। अतः यह हमारा दायित्व है कि रिटायरमेंट के बाद पेंशन संबंधी परिवादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें जिससे आपका सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ सुखद एवं खुशहाल रहे। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की शुभकामना देते हुए यह विश्वास दिलाया कि प्रयागराज मंडल उनके सहयोग हेतु सदैव तत्पर है। कार्मिक विभाग को सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा पेंशन संबंधी 59 आवेदन प्राप्त हुए थे। कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग के संयुक्त प्रयासों से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के सभी 59 मामलों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जवाब दिये गये ।
अंत में, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, महोदय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि कार्मिक विभाग सदैव आपके साथ है, और रहेगा। इस कार्यक्रम में मंडल कार्मिक अधिकारी/II श्री आशीष कुमार शुक्ला, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री आशीष शर्मा, एवं कर्मचारी कल्याण निरीक्षकगण उपस्थित रहे।