- क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र /रेलवे सुरक्षा बल सूबेदारगंज” में किया गया संरक्षा सेमिनार का आयोजन
रेलवे सुरक्षा बल के 41 जवानों को आपदा प्रबंधन के बारे में दी गयी विस्तृत जानकारी |
रेल यात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु प्रयागराज मण्डल सदैव तत्पर है। भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल, एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है।
सुचारू रूप से एवं दुर्घटना रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य प्रयागराज मण्डल द्वारा विभिन्न स्तर पर संरक्षा सेमिनारों का अयोजन कराया जाता है। इन सेमिनारों के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों की कार्य सम्बंधी जानकारी को जानने के साथ साथ विषम परिस्थितियों में संरक्षा सम्बंधी उठाये जाने वाले कदम के बारे में भी जानकारी दी जाती है
आपदा प्रबंधन योजना राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिसमें रेलवे कर्मचारी तथा निकटवर्ती क्षेत्र के स्थानीय निकायों / प्राधिकारियों के प्रथम प्रतिक्रियादाताओं की त्वरित कार्रवाई करने वाली टीम के लिए विशिष्ट डयूटियों को चिन्हित कर इसे इसमें सम्मिलित किया गया है। आपदा प्रबंधन के दौरान रेलवे के विभिन्न विभागों के क्या दायित्त्व है इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया | । इस दौरान योजना में आपदा जोखिमों को कम करने के उपायों के साथ-साथ आपदा के पश्चात की जाने वाली त्वरित कार्यवाहियों की भी विस्तृत जानकारी दी गयी |
इसी क्रमदिनांक 14.06.22. को तथा 15.06.2022. को “क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र /रेलवे सुरक्षा बल सूबेदारगंज में”, संरक्षा विभाग उ.म.रे.प्रयागराज की टीम द्वारा दो दिवसीय “आपदा प्रबंधन योजना “के बारे में 41 रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल/निरिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.जिसमे निम्न बिषयो पर चर्चा किया गया |
(1)आपदा क्या है तथा आपदा कितने प्रकार के होते है.
(2) आपदा तथा उसका प्लान /प्रबंधन कैसे किया जाता है.
(3)रेलवे में दुर्घटनाये कितने प्रकार की होती हैं, तथा उसका प्रबंधन कैसे किया जाता हैं.
(4)रेलवे में आपदा/दुर्घटना होने पर रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ की क्या दायित्त्व होती हैं.
यह प्रशिक्षण प्रयागराज मण्डल से आये संरक्षा विभाग की टीम में संरक्षा -सालाहकर श्री अनुराग चंद गुप्ता, श्री चन्द्रिका प्रसाद तथा श्री आर. के. सिंह यादव के द्वारा दिया गया. यह प्रशिक्षण “जोनल प्रशिक्षण केंद्र / रेलवे सुरक्षा बल सूबेदारगंज” के प्रधानाचार्य /संरक्षा आयुक्त श्री राम कृपाल सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक श्री रवी कुमार श्रीवास,तथा रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक श्री राज कुमार की देख -रेख में किया गया |