डॉयशिश ऑफ लखनऊ के पहले बिशप दीनदयाल की स्मृति में म्यूजिक कंपटीशन का हुआ आयोजन

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज में डॉयशिश ऑफ लखनऊ के पहले बिशप दीनदयाल की स्मृति में म्यूजिक कंपटीशन का आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिशप मोरिस एडगर दान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत किया।

वही मीडिया से बात करते हुए बिशप मोरिस एडगर दान ने बताया की इसी कार्यक्रम के बाद क्रिसमस के कार्यक्रम की शुरुआत होती है वही पहले बिशप दीन दयाल की स्मृति दिवस पर म्यूजिक कंपटीशन का आयोजन पत्थर गिरजाघर में हुआ है जिसमें कई स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।

बाते दे चर्च ऑफ़ नॉर्थ इंडिया गठन जहां 1970 में हुआ जिसके तहत 6 चर्चा को संयुक्त रूप से जोड़ा गया जिसके बाद चर्च आफ नॉर्थ इंडिया ने बड़ी कामयाबी हासिल की तो सी एन आई 54 वा स्थापना दिवस भी मनाया गया।

