कोहरे, नदी, नाव और नदी की खूबसूरती

*जबलपुर:* घने कोहरे के बीच व कड़ाके की ठंड में नाविक गौरीघाट में नर्मदा नदी पार करने के लिए अपनी नाव चलाता हुआ, इसी दौरान प्रवासी साइबेरियन पक्षियों की उड़ान आने वाले श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहे है।
( *फोटो: उमा शंकर मिश्रा / उजाला शिखर* )
