Wednesday, December 11Ujala LIve News
Shadow

दबंग की दबंगई: 30 साल पुराने आवास पर चला बुलडोजर, पीड़ित परिवार ने लगाई सरकार से गुहार

Ujala Live

दबंग की दबंगई: 30 साल पुराने आवास पर चला बुलडोजर, पीड़ित परिवार ने लगाई सरकार से गुहार

 

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला 
प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के गोसेसीपुर गांव में 30 साल पुराने सरकारी आवास को दबंग द्वारा बिना किसी अधिकारिक आदेश के बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। इस घटना में प्रभावती देवी का आवास, जो उन्हें सरकारी योजना के तहत मिला था, पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बुलडोजर चलाने के दौरान घर में रखा अनाज, गेहूं, चावल और अन्य सामान भी मलबे में दबा दिया गया।

पीड़िता प्रभावती देवी ने बताया कि उन्हें यह आवास 30 साल पहले सरकारी योजना के तहत मिला था। उनके आवास के साथ आसपास बने अन्य पांच आवासों के लोग भी अब डर और असुरक्षा का सामना कर रहे हैं, क्योंकि आरोपी दबंग लगातार अन्य घरों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहा है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। पीड़िता और अन्य प्रभावित परिवारों ने इस मामले में फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी पंकज लवानिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर फूलपुर को मौके पर भेजा। जांच में जेसीबी से घर गिराने की पुष्टि हुई। पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभावती देवी और अन्य पीड़ित परिवारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से अपनी व्यथा साझा की। उन्होंने कहा कि, “अगर हमें जल्दी नया आवास नहीं मिला, तो हमें सड़क पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”
ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रभावती देवी को यह आवास 30 साल पहले मिला था और वह अपने परिवार के साथ वहीं रह रही थीं। बिना किसी आदेश के आवास पर बुलडोजर कैसे चला, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

दबंगई की इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों में उम्मीद जागी है, लेकिन पीड़ित परिवार अब भी दहशत में है क्योंकि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और धमकियां दे रहा है।

पीड़ित परिवारों ने सरकार से अपील की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें