Wednesday, December 11Ujala LIve News
Shadow

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी सांसद के जन्मदिवस पर होगा रक्तदान

Ujala Live

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी सांसद के जन्मदिवस पर होगा रक्तदान

 

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला 

प्रयागराज महानगर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन जी ने कांग्रेस के चेयर पर्सन श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर बोलते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी सांसद के जन्मदिवस दिनांक 9 दिसंबर 2024 को सभी जनपदों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा l हम सबकी की प्रेरणास्रोत विनम्र सहज और पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारी नेता आदरणीय सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर रक्तदान से अच्छा कोई दूसरा उपहार हम कांग्रेस जनों के लिए नहीं हो सकता आज देश में जिस तरह से विषाक्त माहौल वर्तमान भाजपा सरकार में बन गया है और दिन प्रतिदिन उसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बढ़ाया जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है बटोगे तो कटोगे सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है यह लोग इस देश की लोकतांत्रिक और सेकुलर चरित्र को खत्म करना चाहते हैं ,लेकिन हम कांग्रेस के लोग प्रतिबद्ध हैं ,कि उनके नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे सभी के शरीर में एक जैसा रक्त बहता है और वह लाल है l यह लाल रक्त हमें जाति धर्म में बांटने से रोकता है और एक रखता है कल दिनांक 9 दिसंबर 2024 को हमारी नेता सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर सभी जातियों और सभी धर्म के लोग एकजुट होकर रक्तदान करेंगे और नफरती भाजपा सरकार को बताएंगे कि देश उनके बांटने से नहीं बटेगा वह एक था ,एक है, और एक रहेगा l

इसमें प्रमुख रूप से दिवाकर भारतीय, विनय पांडेय,मानस शुक्ला,इस्तियाक अहमद,श्वेता श्रीवास्तव, मोहम्मद इरफान, संतोषनंद महाराज, राम सुन्दर यादव, अरविन्द पांडेय,रमेश यादव, सौरभ चौधरी, अब्दुल कलाम आज़ाद, शुभम शुक्ला, विशाल सोनकर, राजेंद्र अग्रवाल, अब्दुल सकूर, सत्येंद्र बहादुर सिंह, श्याम जी शुक्ला उपस्थित रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें